पत्थलगड्डा,प्रतिनिधि : चतरा उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर पत्थलगड्डा पहुंचे। जहां उन्होंने प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पंचायत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर परिसर में चल रहे श्री श्री 1008 श्री अष्टभुजी दुर्गा माता, शिव, हनुमत, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र चंडी महायज्ञ में शामिल हुए। यज्ञ के आठवें दिन उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचकर मंदिर परिसर के यज्ञ मण्डप में विधिवत् पूजा अर्चना की। इस दौरान आचार्य अमित शर्मा सहित उनके सहयोगियों द्वारा मंत्रों उच्चारण के साथ यज्ञ मण्डप में विधिवत् पूजा अर्चना कराई गई। तत्पश्चात उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर के मनोरम दृश्य को देखकर काफ़ी सराहना की। वहीं विधि व्यवस्था का जायजा लिया।इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा चतरा डीसी रमेश घोलप एवं एसपी विकास कुमार पांडेय, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, थाना प्रभारी राकेश कुमार व अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व मुखिया मेघन दांगी ने मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर को प्रक्रिया के तहत पर्यटन स्थल के रूप में प्रसारित करने की मांग की। जबकि मंदिर परिसर पहुंचने के लिए पक्की सड़क एवं परिसर में पेयजल आपूर्ति को लेकर उचित व्यवस्था कराने की मांग की। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहु, प्रबंधन समिति अध्यक्ष के अलावा सचिव कृष्णदेव दांगी, आदित्य राणा, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर महतो व यज्ञ के संचालक विश्वजीत दांगी सहित रामचन्द्र दांगी, राजेश कुमार,दीपक कुमार व दर्जनों लोग मौजूद रहे।_
मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग
RELATED ARTICLES