कोडरमा : योग क्रांतिकारी योगाचार्य सुषमा सुमन ने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रात दिन मेहनत की और यह कार्यक्रम सफल भी हुई इस तरह बेटियों लोग को लाठी तलवार का प्रशिक्षण देकर निश्चित ही दो-तीन साल के अंदर हजारों बेटियों घर से बाहर निकाल कर लाठी तलवार चालने सीखेगी और रामनवमी त्योहार के शुभ अवसर पर जरूर मैदान में प्रतिभा दिखाइगी,यह सपना साकार होगी आप लोग का जिस तरह मदद मिल रही है आज पूरे भारत से बधाई मिल रही है सुषमा जी को दे रहे हैं आपने एक बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं इसके लिए धन्यवाद देता हूं आज सभी मीडिया भाई चाहें प्रिंट मीडिया हो चाहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो चाहे सोशल मीडिया हो सभी लोग ने इस कार्य को जगह-जगह पहुंच रहे हैं ताकि सभी बेटी लोग जागे और यह अपने हुनर अपने हाथ में जरूर सीखें जय श्री राम
योग क्रांतिकारी योगाचार्य सुषमा सुमन ने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए
सुनील कुमार जिला रिपोर्टर कोडरमा
RELATED ARTICLES