रतलाम पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को धारदार हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
रतलाम। थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र में ओसवाल नगर में हुए जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
15-16 मार्च 2025 की मध्य रात्रि करीब 1:15 बजे, ओसवाल नगर में आदतन अपराधी समीर मार्बल के साथ शराब पीने के बाद शंकर मईडा, रितेश मईडा और रोशन डगर ने चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल समीर को उसका दोस्त नारायण मेडा मोटरसाइकिल से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गया।
इस घटना को लेकर थाना दीनदयाल नगर में अपराध क्रमांक 189/25 के तहत धारा 109, 296, 3(5) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर, अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश शुरू की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में गठित टीम ने शंकर मईडा, रितेश मईडा और रोशन डगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चाकू बरामद कर उनके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया है।
रितेश पिता शंभू सिंह मेडा (18 वर्ष) – निवासी शांतिनिकेतन स्कूल के सामने, ओसवाल नगर
रोशन पिता सतीश डागर (18 वर्ष) – निवासी रेलवे पटरी के पास, सुभाष नगर, हाल मुकाम भोलेनाथ मंदिर के पास, ओसवाल नगर
शंकर पिता मांगीलाल मेडा (19 वर्ष) – निवासी ओसवाल नगर
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया, उप निरीक्षक देवीलाल पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक मुरली मकवाना, आरक्षक धीरज यादव, बिलर सिंह, दीपक सिंह, अवधेश परमार, मकन, तथा साइबर सेल से प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह ने अहम भूमिका निभाई। रतलाम पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सफलता मिली है।