आज दिनांक 17.4.25 दिन 2बजे से मोदी बरणवाल समाज की बैठक संपन्न हुई बैठक में रामजी मोदी के जमीनी बिबाद में प्रशासन से न्याय की मांग की गई और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई और एक प्रतिनिधिमंडल जिले के आरक्षी अधीक्षक महोदय से भी मिलने की बात कही गई जिसमें समाज के जिला अध्यक्ष अजय मोदी, प्रदेश संगठन मंत्री राहुल मोदी,डा0बी एन पी बरणवाल, अजय कृष्ण मोदी जी,मनोहर मोदी, अभिमन्यु मोदी, कैलाश बरणवाल, कृष्णा मोदी, बिनोद मोदी जी, शिवशंकर मोदी, टुनटुन बरणवाल, के के मोदी, मुन्ना मोदी, बिनोद कुमार जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
राष्ट्रीय मोदी बरणवाल समाज के बैनर तले बैठक
RELATED ARTICLES