HomeUncategorizedरेवती थाना क्षेत्र के लाली के डेरा गांव स्थित बिंद बस्ती में...

रेवती थाना क्षेत्र के लाली के डेरा गांव स्थित बिंद बस्ती में मंगलवार की रात दो घंटे के बीच लगी

पंकज कुमार की रिपोर्ट

बलिया- रेवती थाना क्षेत्र के लाली के डेरा गांव स्थित बिंद बस्ती में मंगलवार की रात दो घंटे के बीच लगी दो बार आग में पांच परिवारों की आठ झोपड़ियां तथा उनमें रखा आभूषण तथा नगदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
पहले वकील बिंद की झोपड़ी में आग लग गई। आग को देख आसपास के ग्रामीणों में खलबली मच गई। सभी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे के अभी दो घंटे बीते थे कि बगल के सुरेश बिंद की झोपड़ी में आग लग गई यह आग गनेश, नंदजी, जयप्रकाश बिंद अन्य की झोपड़ी में फैल गई। सूचना पर डायल-112 के जवान भी पहुंचकर गाँव वालों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से नंदजी बिंद की पत्नी धनझरिया देवी का विवाह के लिए समूह से कर्ज पर निकाला गया पचास हजार रुपया, सोने-चांदी के आभूषण सहित घर में रखे दैनिक उपयोग के सारा सामान जल कर नष्ट हो गए। अग्नि पीड़ित ने बताया कि इसके पहले 25 दिसंबर, चार जनवरी तथा 14 जनवरी को तीन बार आग लगने की घटनाओं में लाखों का गृहस्थी व कीमती सामान जलकर राख हो गया।बहराल पुलिस मामलें की जाँच कर रही हैंl पीड़ितों के बयान पर पुलिस दो लोगों की गिरफ्तारी भी की हैंl सूचना मिलते ही भारत सरकार के IRTS समाजसेवी श्री निर्भय नारायण सिंह की टीम मौके पर पहुँचकर राहत सामग्री प्रदान कीl वही टीम के सक्रिय सदस्य अनुज सिंह ने बताया कि जरुरत पड़ने पर आगे भी टीम मदद करेगी ll

RELATED ARTICLES

Most Popular