विद्यालय के संस्थापक नीरज सिन्हा ने अपने 22 वर्षो के कड़े संघर्षो को किया लोगो के बीच साझा द विजन पब्लिक स्कूल ने मनाया अपना 22 वां स्थापना दिवस विधायक उज्ज्वल दास ने विद्यालय को कम्प्यूटर कक्ष देने की घोषणा की इटखोरी, अंकित कुमार सिंह : द विजन पब्लिक स्कूल ने मनाया अपना 22 वां स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक अपने अनूठेपन भव्यता लिए हुए लोगों का भरपूर मनोरंजन करता रहा । इस कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने विद्यालय का मान बढ़ाने मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास जिला महामंत्री डॉ मृतुन्जय सिंह जिला परिषद सदस्य सरिता देवी प्रखण्ड प्रमुख प्रिया कुमारी मुखिया संघ अध्यक्ष रंजय भारती मुखिया सोनी कुमारी मुखिया रीता देवी पँचायत समिति सदस्य पवन सिंह विद्यालय के संथापक नीरज कुमार सिन्हा विजय दांगी रामदहीन सिंह मनोज सिंह सिंटू यादव भरत साव राजकुमार रजक रामशंकर पासवान ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया । मंच संचालन कर दीपक कुमार सिंह ने सबों का दिल जीत लिया। नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । नन्हे मुन्हे बच्चों की प्रस्तुति डांस ने पूरे परिवेश में मानो जादू सा चढ़ा दिया हो सभी अभिभावक इस लम्हे को अपने फोन के कैमरे में कैद करने को आतुर दिखे जैसे-जैसे शाम रात में ढलती गई कार्यक्रम अपने परवान चढ़ता रहा कुछ पल को लगा हज़ारों कुर्सियां आज कम ही पड़ जाएगी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उज्ज्वल कुमार दास ने कहा कि नीरज सिन्हा के हौसले को सलाम करता हूँ आने वाले समय मे इस शिक्षन संस्थान में विद्यार्थी बाहर से आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे । विधायक उज्जवल दास ने आगे कहा कि पिता को सपनों को पूरा करना मेरा लक्ष्य है मैं आपका बेटा बनकर सेवा करूंगा और इस विद्यालय के लिए जो भी सहयोग हो पाएगा उसके लिए तत्पर रहूंगा । पूरे प्रखंड में यह विद्यालय शिक्षा की एक नई परिभाषा लिख रहा है जिसकी जितनी बात की जाए खत्म ही नहीं होगी । कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी बारी बारी से किया संबोधित और कहा शिक्षा से ही सारे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं । अभिभावकों शिक्षकों अतिथियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के संचालक नीरज सिन्हा ने अपने 22 वर्षो के परिश्रम व अपने अनुभवों को लोगो के बीच रखा और कहा कि आज की शाम का उम्र हमारे जहां में हमेशा हमेशा एक खूबसूरत याद बनकर कैद रहेगी आप अभिभावकों ने जो भरोसा और विश्वास का यह मजबूत रिश्ता कायम किया है हम भरोसा दिलाते हैं एक खूबसूरत भविष्य के निर्माण की हमारी आंखों से निरंतर चलती रहेगी आज हम जो भी हैं आप सभी अभिभावकों की मेहनत मशक्कत की ही कमाई से हैं आप सब शिक्षा के महत्व को समझकर हमारा और हमारे सभी शिक्षकों के काम और मेहनत को सार्थक कर रहे हैं विद्यालय के इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार सिंह ने किया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति से आए अतिथियों का मन रात के 12:00 तक मोहे रखा कार्यक्रम बाल विवाह, दहेज उन्मूलन , शिक्षा का महत्व , बाल मजदूरी ,तकनीकी के दुष्प्रभाव और बदलते दौर में बच्चों की परवरिश की चुनौतियां पर केंद्रित रहा । नन्हे मुनहे बच्चों की भी मंच पर मौजूदगी ने भी कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों अभिभावकों से खूब तालीया बटोरि खूब सराहना बटोरे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास व अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया । कार्यक्रम को शानदार बनाने में अनुष्का मानसी परी अनिकेत सौरभ साक्षी रितिका और विद्यालय के सभी बच्चों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
विद्यालय के प्रबंधक श्री नीरज सिंह सिन्हा ने अतिथियों आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए सबको भरोसा दिलाया की जो संघर्ष जो मेहनत हम पिछले 22 सालों से करते आ रहे हैं हम रुकेंगे नहीं हम थकेंगे नहीं आप हमारा भरोसा मानिए एक रोज हमारा विद्यालय पूरे राज्य में एक अलग पहचान के साथ चमकेगा
और यह हम सभी शिक्षकों विद्यालय के हर एक कर्मचारी की मेहनत और उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति के बदौलत संपन्न हो पाएगा ।
विद्यालय के संस्थापक नीरज सिन्हा ने अपने 22 वर्षो के कड़े संघर्षो को किया लोगो
RELATED ARTICLES