गुरुग्राम, 19 अप्रैल: विधायक मुकेश शर्मा जी ने आज बसई रोड स्थित शनिधाम मंदिर में आरओ वाटर सिस्टम का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक मुकेश शर्मा जी ने शनिधाम मंदिर में दर्शन कर गुरुग्राम की सुख-समृद्धि एवं नागरिकों के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की। यह आरओ वाटर सिस्टम (जल सेवा प्याऊ) जे.टी.एस. केयर फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है और यह संस्था द्वारा लगाया गया आठवां आरओ वाटर सिस्टम है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था अब तक सात जल प्याऊ स्थापित कर उनकी नियमित देखभाल कर रही है विधायक श्री मुकेश शर्मा ने संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जल सेवा जैसे सामाजिक कार्यों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और यह सेवा समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण है। गर्मी में प्यासे राहगीरों और श्रद्धालुओं को शीतल व स्वच्छ जल प्रदान करने के उद्देश्य से इस सेवा को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है, यह बेहद सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर संस्था के सह-संस्थापक अमित कालरा, सदस्य दीपक कटारिया, रघुराज तिवारी, संजय कवात्रा, ज्योति रानी, सतीश जोशी, राम चंद्र, सरजीवन यादव, नितिन कटारिया और स्वास्तिक फाउंडेशन से अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुनील कथूरिया, भारती जैन, प्रिया भाटिया, जितेन्द्र वर्मा, रमेश बामेल, रत्तन शर्मा, सुखविंदर नेहरा और डॉ. डी. के. कथूरिया ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
विधायक मुकेश शर्मा जी ने आज बसई रोड स्थित शनिधाम मंदिर में आरओ वाटर सिस्टम का उद्घाटन किया।
हरियाणा स्टेड हैड सतीश कौशिक
RELATED ARTICLES