शादी से दो दिन पहले युवक ने की आत्महत्या पेड़ से लटका मिला शव
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगोडा पहाड़ी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान आशीष कुमार पिता स्वर्गीय भोला प्रसाद. ग्राम गैयपहाडी बरकट्ठा निवासी
के रूप में की गई। ग्रामीण व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आशीष की शादी महज 2 दिन बाद तय थि और आज उसके घर में शादी से जुड़ी पूजा होने वाली थी। परिजनों के अनुसार, आशीष सुबह करीब 8:00 बजे पत्ता लाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक लौटकर नहीं आया। जब वह दोपहर 1:00 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित हो गए और उसकी खोज में जंगल की ओर निकले। खोजबीन के दौरान उन्हें आशीष का शव एक पेड़ से झूलता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह आत्महत्या नहीं बलिक हत्या का मामला भी हो सकता है क्योंकि शव की स्थिति संदेहास्पद प्रतीत हो रही है थी। ग्रामीणों ने दावा किया कि किसी ने आशीष की हत्या कर शव को फांसी का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया हो सकता है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या।
शादी से दो दिन पहले युवक ने की आत्महत्या पेड़ से लटका मिला शव
RELATED ARTICLES