श्री रामनवमी झंडा महा समिति, झुमरीतिलैया का गठन

व्यूरो चीफ बिजय बर्णवाल

0
372

जिला कोडरमा -आज दिनांक 20.03.25 दिन बृहस्पति वार, समय 4 बजे संध्या से श्री रामनवमी झंडा महासमिति की बैठक श्री महावीर मोदी (भुतपूर्व अध्यक्ष श्री रामनवमी झंडा महा समिति, झुमरी तिलैया ) के द्वारा किया गया। बैठक में 2025 के श्री रामनवमी झंडा महा समिति की नई कमिटि के गठन पर विचार विमर्ष किया गया , जिसमें सर्वसम्मति से नगर परिषद के उपाध्यक्ष संतोष यादव को अध्यक्ष तथा प्रखर समाजसेवी चंदन चक्रवर्ती को महासचिव बनाया गया है। इन दोनों पदाधिकारी के द्वारा आगामी दिनों में कमिटी का विस्तार किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह प्रदेश कार्यसमिती सदस्य, वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष प्रकाश राम, सौरभ यादव, सिद्धि प्रसाद, मनोज चंद्रवंशी, रवि यादव, राहुल यादव, ईश्वर मोदी, बसंत सिंह, अरसद खान, महेंद्र यादव, बिजय बर्णवाल, योगी प्रदीप कुमार सुमन, योगाचार सह समिति की महिला अध्यक्षा सुषमा सुमन, गायत्री देवी, लक्ष्मी देवी, सोनीका बर्णवाल, राजेश यादव, रोहित कुमार, अविनाश चंद्रवंशी के साथ अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे महावीर मोदी जी ने कहा कि श्री रामनवमी झंडा महा समिति का कार्यक्रम करीब 40 वर्ष से धूमधाम से आयोजित होता आ रहा है और विगत छह वर्षों से आज के वर्तमान अध्यक्ष संतोष यादव और महासचिव चंदन चक्रवर्ती ने बड़ी कुशलता तथा भव्यता से उक्त श्री रामनवमी झंडा महा समिति के कार्यक्रम को आहुत करते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here