HomeUncategorizedसंघ प्रांतिय प्रशासनीक प्रमुख श्री अनिल सिंह के आवास पर हनुमान...

संघ प्रांतिय प्रशासनीक प्रमुख श्री अनिल सिंह के आवास पर हनुमान संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम

विजय बरणवाल वयूरो चीफ कोडरमा

आज दिनांक 10.5.25 दिन शनिवार, तिलैया बस्ती वार्ड नंबर 02 में संध्या 7 बजे से संघ प्रांतिय प्रशासनीक प्रमुख श्री अनिल सिंह जी की माता जी की 14 वी पुन्यतिथी के उपलक्ष्य में श्री हनुमान संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के भक्त गण एवं कलाकारों द्वारा भव्य भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें भक्त गण भजन कीर्तन में भावविभोर होकर भजन कीर्तन का आनंद लिए। भजन कीर्तन मंडली द्वारा हनुमान चालीसा पाठ करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के गायक श्री राजेश मिश्रा जी, राजेश वर्मा जी, लखन सिंह, प्रभाकर भगत, मुकेश चंद्रवंशी, विजय बरनवाल, मोदी, विजय पांडेय,विकी केशरी,बिमल मोदी, वकील अशोक सिंह, अशोक दयाल जी, रितेश माधव जी,डा0बिरेंद्र सिंह, सुरेश प्रसाद जी, प्रभात शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular