एक ही दिन में एक ही कालोनाइजर द्वारा सबसे अधिक ई-रजिस्ट्री कराने का विश्व रिकार्ड बनाने व 2015 में संपदा- 1.0 की शाजापुर जिले की प्रथम रजिस्ट्री करने वाले अभिषेक सक्सेना (चिंटू) ने पुनः शुजालपुर को गौरांवित किया।
शुजालपुर। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग संपदा 2.0 की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 10 अगस्त को करने के बाद प्रदेश का संभवतः चौथा व संभाग का पहला ई-पंजीकरण शुजालपुर के उप -पंजीयक कार्यालय पर निष्पादित हुआ ।
ई पंजीकरण क्रमांक MP18IGR 18582024A100013418 समय रात्रि 8 pm पर विक्रेता के रूप में अभिषेक सक्सेना (चिंटू) द्वारा श्रीमती मनीषा मेवाड़ा को विक्रय पत्र पंजीयन संपादित कराया, संपादन पक्रिया में उप महानिरीक्षक पंजीयन इंदौर जोन बाल कृष्ण मोरे,जिला पंजीयक वीरेंद्र देहरिया का विशेष मार्गदर्शन रहा इस सफलता पर शुजालपुर उप पंजीयक प्रवीण कुमार ने विक्रेता अभिषेक सक्सेना, सेवा प्रदाता हितेंद्र शर्मा के प्रति हार पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर आभार व्यक्त किया तथा ई दस्तावेज क्रेता पक्ष को सोपा इससे पूर्व वर्ष 2015 में संपदा – 1.0 की शुरुआत में शाजापुर जिले का पहला पंजीयन व दिनांक 8/12/2016 को एक दिन में विक्रेता के रूप में सबसे अधिक विक्रय पत्र पंजीयन करने का विश्व रिकार्ड भी अभिषेक सक्सेना व सेवा प्रदत्ता के रूप में हितेंद्र शर्मा के नाम पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (लंदन), गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड , रिकार्ड होल्डर रिपब्लिक (यूनाइटेड किंगडम) , वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया जैसी विश्व रिकार्ड संस्थाओं द्वारा दर्ज है, जिस पर उन्हें तत्कालीन केंद्रीय मंत्री , भारत श्री कलराज जी मिश्र द्वारा इंदौर की रेडिशन होटल में विश्व रिकार्ड कार्यक्रम के दौरान व तत्कालीन राज्यपाल श्रीमती यशोदा बहन द्वारा राजभवन भोपाल में भी सम्मानित किया गया था !
ई-पंजीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से चल या अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से पंजीकृत किया जाता है, जैसे की बिक्री, उपहार, ऋण इत्यादि। ई-पंजीकरण में विभिन्न चरण / प्रक्रियाएं जैसे डीड ड्राफ्टिंग, निष्पादन या डीड पर हस्ताक्षर करना, शुल्क भुगतान, प्रस्तुति, निष्पादन की स्वीकृति आदि अधिसूचित प्रणाली के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन किए जाते हैं। मध्य प्रदेश में, ऑनलाइन प्रणाली “संपदा” (संपत्ति और दस्तावेज़ आवेदन के टिकट और प्रबंधन) इस उद्देश्य के लिए अधिसूचित है और वर्ष 2015 से चल रही है। बेहतर प्रक्रियाओं के साथ, संपदा का संस्करण 2.0 वर्ष 2024 में लॉन्च किया गया है।
संपदा 2.0 की मध्यप्रदेश की चौथी व संभाग की पहली ई-पंजीकरण(रजिस्ट्री) शुजालपुर में निष्पादित
RELATED ARTICLES