चौपारण: चौपारण प्रखंड से पांच किलोमीटर दूर महराजगंज में सड़क दुघर्टना होने से एक युवक गंभीर अवस्था में घायल हो गया। महराजगंज सड़क पर ग्रामीणों के सहयोग से उस घायल युवक को सदर अस्पताल चौपारण भेजा गया। युवक को गंभीर हालत में देख कर चिकित्सक ने उसे तुरंत रेफर कर दिया गया। युवक इतनी गंभीर अवस्था में था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रुपेश कुमार साहू पिता स्वर्गीय भुनेश्वर साहु चयकलां के निवासी हैं।