आप न आते तो पता ही नहीं चलता कि होली है…
समाजसेवी बिनोद को देख नगर पंचायत के लोगों ने कही अपनी बात….
होली के अवसर पर समाजसेवी विनोद सिंह बैरिया नगर पंचायत स्थित बुढ़वा शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर के विकास कार्यों को लेकर विशेष रुचि दिखाई और इसके निर्माण में सहयोग देने की बात कही नगर पंचायत में घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और विकास के अपने विजन को साझा किया। किसी गरीबों को रंग गुलाल तो किसी जरूरतमंद को कपड़े तो किसी को मिष्ठान वितरण किये। इसी कड़ी में बिनोद सिंह ने बैरिया नगर पंचायत में सेवा कार्य किया।
समाजसेवी बिनोद सिंह उन लोगों के साथ होली मनाई जो झुग्गी झोपड़ी मे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। और जिन लोगों को सरकार के तरफ से सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है उनको अपने पैसा से आवास छत, दिव्यांग को सइकिल एवं हैंड पंप की उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहे की अप्रैल 2025 तक उसका गृह प्रवेश भी हो जाएगा।निर्धन, गरीब, पिछड़े तथा अनूसूचित परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल स्मार्ट क्लास नगर पंचायत में बनेगा।
चिरैयामोड़, जगदेवा, बैरिया दक्षिण टोला और बैरिया के विभिन्न स्थानों पर जाकर श्री सिंह ने सभी बैरिया वासियों को रंगों के इस महापर्व की शुभकामना दी ll
समाजसेवी बिनोद को देख नगर पंचायत के लोगों ने कही अपनी बात
पंकज मास्टर MSP नयूज जिला ब्यूरो चीफ बलिया की रिपोर्ट.
RELATED ARTICLES