Homeबड़ी ख़बरेंसरकारी स्कूल में हो रहा है नामांकन

सरकारी स्कूल में हो रहा है नामांकन

चौपारण:–झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में अप्रैल महीने से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जो छः वर्ष के बच्चों का नामांकन पहली कक्षा में होती है। तथा उम्र के अनुसार बच्चों का नामांकन अगले कक्षा में होगी।
चौपारण प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार ने एक अनोखी पहल शुरू कर दिया है।बता दें कि सड़क से गुजर रहे थे। इन्होंने देखा कि रास्ते में कई बच्चे खेल रहे है। रुक कर बच्चों से बात किए। और पूछा कि स्कूल में पढ़ते हो बाबू। बच्चों ने जबाव दिया नहीं।beeo सर उन बच्चों का नामांकन नजदीक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चपरी कलां में करवा दिए। साथ ही साथ किताब और पोषाक भी दिए। बच्चे बहुत खुश हुए।
राकेश कुमार सर का एक अच्छी पहल ने बच्चे के भविष्य की ओर ले जाता है।
झारखंड में ऐसे विचार के beeo होने से सरकारी विद्यालयों में बच्चों का ठहराव और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular