HomeUncategorizedसुचना अधिकार मंच जिला सचिव द्वारा कोडरमा जिला के पंचायत

सुचना अधिकार मंच जिला सचिव द्वारा कोडरमा जिला के पंचायत

सुचना अधिकार मंच जिला सचिव द्वारा कोडरमा जिला के पंचायत, थाना,वन विभाग में कबाड़ पड़ी गाड़ियां की निलामी के संबंध मे आवेदन -विजय बरणवाल जिला वयूरो चीफ कोडरमा -कोडरमा जिला सूचना अधिकार मंच के जिला सचिव श्री आर के बसंत ने राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मुख्य वन संरक्षक, माननीय राज्यपाल के साथ ही उपायुक्त महोदय कोडरमा को अवगत कराते हुए ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि कोडरमा नगर पंचायत, थाना एवं वन विभाग में वर्षों से रखी गाड़ियों की नीलामी न करा कर कबाड़ बना देने पर प्रशासन से लेकर सरकार तक पर सवाल खड़ा किया है, उन्होंने कहा कि कोडरमा नगर पंचायत में ही दो कचड़ा गाड़ी,दो ट्रेक्टर,चार पानी ढोने वाली टंकी एवं बिना उपयोग के 10लाख से खरीदी गई दो चलंत शौचालय गाड़ी कबाड़ हो गई है,इसी प्रकार सभी थानों में एवं वन विभाग में वर्षों से पकड़ी गई कई गाड़ियां कबाड़ हो रही है जिसमें कई गाड़ियां अच्छी स्थिति में है यह सभी गाड़ियां खुले में रहने के कारण बर्बाद हो रही है एवं झाड़ियां उग आई है जिससे यहां सांप, बिच्छूओं का बसेरा हो गया है जो यहां कार्य करने एवं रहने वालों के लिए समस्या बन गई है और यही स्थिति पुरे राज्य की है इन गाड़ियों की नीलामी कर दी जाए तो सरकार को करोड़ों का राजस्व प्राप्त होगा,साथ ही जगह भी खाली हो जाएगा एवं साफ सफाई से स्वच्छता भी झलकेगा,मंच के सचिव श्री आर के बसंत जी ने इन विषयों से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मुख्य वन संरक्षक, माननीय राज्यपाल महोदय, के साथ ही उपायुक्त महोदय को भी अवगत कराते हुए अविलंब इन कबाड़ हो रही गाड़ियों की नीलामी करने का आग्रह किया है जिससे सरकार के खजाने में धन जमा हो,जो विकास के काम आए , साथ ही स्वच्छता चरितार्थ हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular