मुल्क में चेन अमन, भाईचारे और शांति की मांगी दुआ
सोनकच्छ नगर के वार्ड न. 15 मोहम्मदी चौक तावड़ा पर जागीरदार मंजू खाला कहे या दादी,नानी सभी लोगों की चाहने वाली सर्व धर्म को अपना मानने वाली मंजू खाला कई वर्षों से सोनकच्छ नगर की जागीरदारी संभाल रही है। वही मिलनसार और सभी से मोहब्बत करना सभी को अपना मानना हमारी मंजू खाला को इसी अंदाज में देखते आ रहे हैं। पिछले कई वर्षों से सोनकच्छ सावेर में निवास कर रही मंजू खाला ने इस माह रमजान के पाक मुबारक महीने आप ने रोजदारों के लिए रोजा इफ्तार का प्रोग्राम किया। जी हां मोहम्मदी चौक तावड़े पर ओर सभी रोजदारों के साथ रोजा इफ्तार कर सवाबदार बनी। सभी रोजदारों ने मंजू खाल ओर उनके साथ रहने वाली बेटियों के लिए दुआएं की। मंजू खाला पूरे दिन अपनी खिदमत देती रही ओर उनके साथी बेटी शागिर्द भी साथ रहे। सभी लोगों ने मिल जुल कर रोजा इफ्तार किया। इफ्तार से पहले मुल्क में अमन चैन व भाई चारे एकजुट रहने की दुआ की गई
। इस प्रोग्राम को सफल करने में जफर मिर्जा अरशद मिर्जा,अजहर मिर्जा, छोटू मेव अफसर भाई व सभी नौजवान समाज के वरिष्ठजन साथी साथ रहे।