HomeUncategorizedस्वास्थ्य केंद्र में बिरहोर महिला का हुआ संथागत प्रसव , दिया गया...

स्वास्थ्य केंद्र में बिरहोर महिला का हुआ संथागत प्रसव , दिया गया बेबी किट

अंकित कुमार सिंह :

इटखोरी करमा बिरहोर टोला के 24 वर्षीय बादुल बिरहोरीन पति राजेश बिरहोर का संथागत प्रसव इटखोरी समुदायीय स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया । इस दौरान बादुल बिरहोरीन ने एक बच्ची को जन्म दिया है । इस मौके पर एएनएम सुनैना ने बच्चे के लिए बेबी किट भेंट किया है । इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जयसवाल ने कहा कि बेबी किट से गरीब परिवारों के लिए राहत मिलती है । बेबी किट में बच्चों के लिए मसाज ऑयल, उसके गर्म कपड़े, बच्चों की बेड, पाउडर, मच्छरदानी समेत कई जरूरी सामान हैं। गरीब परिवार अपने नवजात के लिए जन्म के समय कपड़े या जरूरी सामान आर्थिक परेशानी की वजह से नहीं खरीद पाते हैं। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाले सभी बच्चों को निःशुल्क यह किट दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular