हाइवा मे अचानक लगी आग : मरकच्चो (कोडरमा ): नवलसाही थाना क्षेत्र अंतर्गत चंचालिनी धाम के मुख्य द्वार पर सुबह अचानक से एक है वह धू -धू कर जलने लगी मिली जानकारी के अनुसार उक्त हाइवा का चालक हाइवा लेकर कोडरमा डोमचांच नवाशाही की और किसी पत्थर खदान में पत्थर लोड करने जा रहा था |इसी बीच चंचलिनी धाम के समीप अचानक हाईवे में आग लग गई आग लगते ही चालक में समझदारी दिखाते हुए हाइवा से कूद कर अपनी जान बचाई