HomeUncategorizedहोली के त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने का निर्णय

होली के त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने का निर्णय

सुनील कुमार

वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक डोमचांच थाना परिसर में जिला परिषद सदस्य शांति प्रिया, बिससूत्री जिला उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश , महेंद्र प्रसाद वर्मा,के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को होली त्यौहार शांति सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । वहीं इस बैठक के दौरान प्रखण्ड के बिभिन्न गांव के ग्रामीणों ने खुशियों का त्यौहार होली पर्व को शांति सौहार्द वातावरण में मनाने का आस्वाशन दिए । वहीं इस दौरान डॉ केपी चौधरी ने उपस्थित सभी लोगों से शांति सौहार्द वतावरण में इस होली त्यौहार को मनाने का आग्रह किये । साथ हीं यह भी आग्रह किये की चूंकि इसबार का होली त्यौहार रमजान के महीने में है इसलिए किन्ही के भावना को ठेस नहीं पहुंचे इसपर बिशेष ध्यान रखते हुए सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए । वहीं पूर्व मुखिया सुरेश साव ने बताया की होली बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है इसलिए भाई चारगी को देखते हुवे आपसी सौहार्द को बनाये रखने के लिए सभी धर्म और समुदाय के लोग इस त्यौहार को मिलजुल कर मनावें । वहीं मुखिया प्रतिनिधि कैलाश यादव
ने कहा की पूर्व की भांति इस वर्ष भी हर सम्भव प्रयास होगा की यह होली त्यौहार बिल्कुल शांति वातावरण में मनाया जाय । वहीं इस दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को शांति वातावरण में होली त्यौहार मनाने का आग्रह करते हुवे कहा की डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा । साथ हीं जबरन किसी पर रंग अबीर नहीं डालें शराब पीकर किन्हीं को अनावश्यक रूप से गाली गलौज नहीं करें । साथ हीं सोशल मीडिया के माध्यम से किसी तरह का अनावश्यक अफवाएं नहीं फैलाएं क्योंकि जिला प्रसाशन की ओर से यह दिशा निर्देश जारी किया गया हैमौक़े पर एस आई अजित कुमार महतो, ए एस आई कमल लाल ताती,प्रेम सागर जलन्धर, रामजीत मुंडा, अशोक कुमार सिंह,रमेश मरांडी समाज सेवी ममता देवी,सुबोध यादव,उमेश यादव,महेंद्र यादव,नीलकंठ मेहता,कुलदीप राम,सुजीत मेहता,अशोक यादव,प्रकाश ठाकुर,अशोक यादव हाजिम मुस्लिम अंसारी सलीम मियां रफीक अंसारी समेत दर्जनों लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दिए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular